
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. इसके लिए प्रसपा ने मंडल स्तर पर न्याय सम्मेलन करने का एलान किया है. इसके लिए पार्टी ने सभी तैयारियों को शुरु कर दिया है. न्याय सम्मेलन की शुरुआत 15 अगस्त से आगरा में होगी.
पार्टी के नेताओं के मुताबिक प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए मंडल स्तर पर न्याय सम्मेलनों को किया जाना तय किया गया है. प्रदेश की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के नागरिकों को जीना दू’भर हो गया है.

सरकार लोगों से उनके अधिकार को छीन रही है, इस तरह की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने, प्रदेश को अन्याय के रास्ते से मुक्त करने के लिए केवल पीएसपी ही प्रतिबद्ध है.
पीएसपी के प्रदेश महासचिव के मुताबिक पश्चिमी यूपी में पहला न्याय सम्मेलन होगा, जिसकी शुरुआत आगरा से की जाएगी. इसके बाद अलीगढ़ में 20 दिसंबर, बरेली में 26 दिसंबर, मुरादाबाद में 30 सितंबर, मेरठ में 5 जनवरी, और सहारनपुर में 11 जनवरी को न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
इन सम्मेलनों में लोगों की जनसमस्याओं को उठाने का काम किया जाएगा. शिवपाल की पार्टी पहली बार किसी ऐसे सम्मेलन को करने जा रही है. जो लोकल मुद्दों को लेकर जुड़़ा हुआ है.