साल 2017 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सामने मुख्यमंत्री के चेहरे को सामने लाने की बड़ी चुनौती थी. काफी सोच विचार के बाद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गयी थी. अब इसी महीने 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिहाज से एक इतिहास रचने जा रहे हैं.

इसी महीने यानि 19 मार्च को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के तीन साल पूरे हो जाएंगे. बीजेपी के नजरिए से योगी आदित्यनाथ के लिए ये एक रिकॉर्ड होगा. योगी यूपी में बीजेपी के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है.

योगी आदित्यनाथ से पहले बीजेपी के कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता भी उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके हैं, लेकिन ये सभी तीन साल का कार्यकाल कभी पूरा नहीं कर पाए.

योगी आदित्यनाथ से पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कल्याण सिंह दो बार मुख्यमंत्री रहे, राम प्रकाश गुप्ता एक बार और राजनाथ सिंह एक बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे. कल्याण सिंह पहली बार 1991 में बने और 6 दिसम्बर 1992 तक रहे. दूसरी बार वह 1997 से नवंबर 1999 तक मुख्यमंत्री रहे.

कल्याण सिंह के बाद 1999 से 2000 तक राम प्रकाश गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे. जिसके बाद अक्टूबर 2000 से शुरू होकर 2002 तक राजनाथ सिंह राज्य के मुख्यामंत्री रहे. यानि बीजेपी के ये तीनों मुख्यमंत्री तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here