उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार गरीबों के लिए एक ऐसी योजना लाने जा रही है जिससे वो अब अवैध अतिक्रमणकारी नहीं बल्कि मकान मालिक कहलाएंगे. इस योजना के तहत जहां पर गरीब की झोपड़ी या मकान होगा वो जमीन उसी गरीब के नाम पर कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को झोपड़ी का पट्टा देने के लिए स्वामित्व योजना के तहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर भी गरीब का मकान होगा वो जमीन उसके नाम पर कर दी जाएगी बशर्ते वो जमीन रिजर्व श्रेणी और विवादित न हो.

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो गरीबों के आवास कलस्टर में भी बनाए जा सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को उनकी जरूरत के हिसाब बकरी, मुर्गी पालन, डेयरी सहित अन्य स्वारोजगार कार्यक्रमों से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिसे भी मकान मिले हैं ऐसे परिवारों को एक गाय दी जाएगी और उन्हें हर महीने 900 रूपये भी दिए जाएंगे. इससे गौपालन भी बढ़ेगा और कुपोषण भी दूर होगा. सीएम ने कहा कि हमारा मकसद गरीबों और कमजोरों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here