उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लायन सफारी की तर्ज पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार गो सफारी बनाने की तैयारी में है. खबर ये भी है कि इसकी शुरूआत राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी से हो सकती है. योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश के बेसहारा गोवंश को आसरा देने के संबंध हुई एक बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गो सफारी बनाने का प्रस्ताव रखा.

उनके प्रस्ताव पर सीएम योगी ने दिलचस्पी दिखाते हुए विसतृत कार्ययोजना के साथ रिपोर्ट तलब की है. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जिन जिलों में पशुपालन विभाग के पास पर्याप्त भूमि है वहां पर गो सफारी बनाकर उन्हें रखा जा सकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि बाराबंकी जिले में कमियार घाट के पास 2500 एकड़ भूमि उपलब्ध है. यहां चार से पांच हजार गौवंश को रखकर चारागाहों की व्सवस्था की जाएगी. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यहां गो सफारी बनाई जा सकती है. इसके अलावा भी कई अन्य जिलों में जमीने मिल सकती हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा में लायन सफारी बनवाया था. हाल में ही इसे जनता के लिए खोल दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here