समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को उ’खाड़ फेंकने का आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आए हुए तीन साल हो गए हैं, जो वादे किए उन्हें सरकार ने पूरा नहीं किया है.

धर्मेन्द्र यादव इटावा में एक रैली के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को आए हुए तीन साल हो चुके हैं. क्या-क्या वादे किए थे. किसानों के लिए कहा था कि 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान करेंगे. लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों की बर्बादी है.’

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद की जो दशा अब की सरकार में किसानों की हुई है वैसी कभी नहीं हुई. नौजवानों को आश्वासन दिया गया. 2014 के बाद से उन्हें लगातार गुमराह किया जा रहा है कि हर साल 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार मिलेगा. लेकिन ये बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.’

सीएम योगी पर नि’शाना साधते हुए कहा कि आप अखिलेश यादव द्वारा किए गए कामों के फीते का’ट रहे हो. अपने खुद कोई काम नहीं किया है.

वहीं लायन सफारी को लेकर कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने जो ख्वाब देखा उसे अखिलेश यादव ने साकार किया है. कहा जो ताजमहल देखने आएगा वह लायन सफारी भी देखने आएगा. इस दौरान उन्होंने मौजूदा योगी सरकार को उ’खाड़ फेंकने का सपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here