IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

यूपी के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने आम आदमी  और महंगाई से जुडे सवालों पर बेतुका बयान दिया है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आजकल 95 प्रतिशत लोग डीजल और पेट्रोल का प्रयोग नहीं करते हैं. दोनों की कीमतों में बढोत्तरी को भी दरकिनार किया और दावा किया कि आम आदमी की आमदनी बढ़ी है. गौरतलब है कि वो बुंदेलखंड के दौरे पर थे. गुरुवार को वे यहां पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार मिला है.ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है.

सपा सरकार में पीसीएस और पीपीएस बनाने की फैक्ट्री चलती थी.लोकसेवा आयोग में गोलमोल किया गया. आज प्रतिभाओं को सही मंच मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि हम लोगों ने 100 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन मुफ्त में किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here