गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब ने डाउनलोड्स के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. गूगल प्ले स्टोर पर यूट्यूब के डाउनलोड्स की संख्या बेहद चौंकाने वाली है. यह संख्या दुनियाभर की आबादी से ज्यादा है. यूट्यूब के प्ले स्टोर पर 10 बिलियन से अधिक डाउनलोड्स हो गए हैं. जबकि फिलहाल दुनिया की जनसंख्या का आंकड़ा 7.9 बिलियन है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्ले स्टोर पर एक हजार करोड़ से अधिक डाउनलोड वाला यूट्यूब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. कोरोना महामारी की वजह से यूट्यूब पर कंटेंट बनाने और यूट्यूब देखने वाली संख्या में भारी इजाफा देखा गया है.

यूट्यूब करीब सभी एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ पहले से इनस्टॉल आता है. फिर चाहे वह कम बजट के फोन हों यह महंगे फोन हों. कंपनी ने हाल ही में एक नया टूल सुपर थैंक्स लांच किया है. जो यूजर्स को प्लेटफार्म पर अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को टिप देने देगा.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

फेसबुक और व्हाट्सऐप के डाउनलोड्स

यूट्यूब के बाद फेसबुक के सबसे अधिक डाउनलोड्स हैं. फेसबुक के 7 बिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. इसके बाद 6 बिलियन डाउनलोड्स के साथ व्हाट्सऐप है. फेसबुक मैसेंजर के 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड्स हैं. इन्स्टाग्राम के 3 बिलियन हैं. इन एप्स को भी लोग इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here