लोगों को डर रहता है कि उनका फोन कहीं पानी में न चला जाए. अगर पानी में गिर गया तो एक झटके में बड़ा नुकसान हो जाता है. खासकर अगर बात आईफोन की हो तो ये और ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन एक यूट्यूबर को नदी में आईफोन पड़ा हुआ मिला. आश्चर्य की बात ये है कि फोन बिल्कुल सही था.

एक साल से भी ज्यादा समय से ये फोन नदी में पड़ा हुआ था. जिसे यूएस के यूट्यूबर माइकल बेनेट ने खोज निकाला. बेनेट का नगेटनागिंग नाम का एक यूट्यूब चैनल है. इससे पहले वह कई कीमती चीजें पानी के अंदर खोज चुके हैं.

बेनेट को यूएस साउथ कैलीफोर्निया की एडिस्टो नदी में डीप डाइविंग के दौरान मेटल डिटेक्टर की मदद से उन्हें ये फोन मिला. इस वीडियो को बेनेट ने कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसे अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

एक लोकल न्यूज़ चैनल को बेनेट ने बताया कि इस फोन के मालिक को ढूंढना आसान नहीं था. फोन में पासवर्ड लगा था. ऐसे में सिम दूसरे फोन में लगाई और मालिक को ढूंढ लिया. फोन के मालिक एरिका बेनेट का ये फोन 19 जून 2018 को फैमिली ट्रिप के दौरान उस नदी में गिर गया था. एरिका ने बताया कि वह अपने फोन को पाने के बाद काफी खुश हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here