image credit-getty

यूपी में उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. समाजवादी पार्टी ने भी यूपी की 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. प्रत्याशियों के एलान के साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं दो पूरे दमखम के साथ क्षेत्र में उतरने के लिए कहा है.

इन तीन सीटों पर सपा ने उतारे प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने फिरोजाबाद के टुंडला से महाराज सिंह धनगर, बलहा से किरण भारती और सहारनपुर के गंगोह से चौधरी इंद्रसेन को प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि इन सभी सीटों पर अभी तक भाजपा का ही कब्जा रहा है. इन उपचुनावों में सपा कितना दमखम दिखा पाती है ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा.

image credit-getty

प्रदेश में जहां पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनकी बात की जाए तो रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी और जलालपुर सीट पर बसपा पार्टी का कब्जा रहा है. इसके अलावा अन्य सभी सीटों पर भाजपा का ही कब्जा रहा है.

हाल ही में चुनाव आयोग  ने दो राज्यों समेत यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा की थी, जिसके तहत 21 अक्टूबर को वोट ड़ाले जाएंगे, वहीं 24 अक्टबूर को वोटों की गिनती की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here