समंदर में मौजूद बरमूडा ट्रायंगल के बारे में अब तक आपने तमाम कहानियाँ सुनी होंगी. दुनिया की एक ऐसी जगह जहां से कोई वापस नहीं लौटा. जहां अब तक कई बड़े पानी के जहाज़ समा चुके हैं. भारत में भी एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह मौजूद है. जिसे दुनिया का दूसरा बरमूडा ट्रायंगल कहा जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं अरुणाचल प्रदेश की शारंगी ला घाटी के बारे में. एक ऐसी जगह जो विज्ञान के लिए भी रहस्य की पहले बनी हुई है.

घाटी से जुड़ी कई लोक कथाएँ हैं, जिसे मानने वाले स्थानीय मानते हैं कि इस घाटी का सम्बंध भारत या तिब्बत से नहीं…किसी दूसरी दुनिया से है. तिब्बती भाषा में एक किताब लिखी गयी जिसे काल विज्ञान के नाम से जानते हैं, उसमें भी इसका ज़िक्र किया गया है.

शारंगी ला घाटी के बारे में कहानी प्रचलित है कि जब भी यहाँ कोई जाता है तो वह वापस लौट कर नहीं आता है. कहते हैं इस घाटी के ऊपर समय रुक जाता है. जिसकी वजह से ऊपर हवाई जहाज़ भी नहीं उड़ते हैं. मशहूर लेखक अरुण शर्मा की किताब में कहा गया है कि कोई शख़्स यहाँ गलती से भी चला जाता है तो वापस लौटना उसके लिए नामुमकिन हो जाता है.

कई जानकार इस रहस्यमयी घाटी की तुलना बरमूडा ट्रायंगल से भी करते हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित है. बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से भी जहाज़ नहीं उड़ते हैं. यह किसी त्रिभुज के आकार की जगह है जहां नाविकों को जाने की इजाज़त नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here