लुधियाना के न्यू राजगरू नगर में एटीएम में कैश जमा करवाने वाली एजेंसी सीएमएस के कार्यालय में 7 करोड़ रुपए से ज़्यादा की लूट का मामला सामने आया है. लुटेरों ने बीती शुक्रवार रात क़रीब डेढ़ बजे घटना को फ़िल्मी अंदाज में अंजाम दिया. लूट की घटना की जानकारी पुलिस को सुबह 7 बजे मिली. कार्यालय से लूट करने के बाद लुटेरे परिसर से बाहर खड़ी कैश वैन लेकर फ़रार हो गए. पुलिस ने वैन को मुल्लपुर दाख में बरामद कर लिया. हालाँकि पुलिस को वैन से कैश नहीं मिला.

पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह ने बताया कि कार्यालय में लूट के समय कार्यालय में पांच कर्मचारी मौजूद थे. इनमें हथियारों के साथ दो सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वे लुटेरों के सामने रिऐक्ट नहीं कर पाए.

इन कर्मचारियों के मुताबिक़ लुटेरे हथियारों से लैस थे और वे मजबूर थे. कार्यालय के अंदर क़रीब 10 करोड़ कैश फ़र्श पर पड़ा हुआ था, जिसे एटीएम की कैश ट्रे में लोड किया जाना था. उन्होंने कहा कि लुटेरे क़रीब ढाई घंटे तक कार्यालय के अंदर रहे. कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरों में एक महिला भी शामिल थी. लूट के बाद कैश को काउंट किया गया है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि क़रीब 7 करोड़ रुपए की लूट हुई है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लुटेरों को यह मालूम था कि कार्यालय में कहाँ सेंसर लगे हुए हैं, उन्होंने सेंसर की तारें काट दी थी. वे अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए हैं. उन्होंने घटना को कंपनी की लापरवाही बताया है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार कर लेगी.

जिस इलाक़े में कैश मैनेजमेंट कम्पनी का दफ़्तर है. वह पूरा रिहायशी इलाक़ा है. इसके बीच में कैश मैनेजमेंट कम्पनी की सभी गाड़ियाँ खड़ी होती हैं. रात को वैन में कैश भरा जाता है और सुबह-सुबह कैश वैन अपनी अपने डेस्टिनेशन पर निकल जाती हैं.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह कम्पनी की भी एक बहुत बड़ी लापरवाही है. इतना कैश होने के बावजूद उसकी तगड़ी सिक्योरिटी नहीं है. दो साल पहले भी यह बात सामने आयी थी कि जहां इनका दफ़्तर है यह बिल्कुल सेफ़ नहीं है. इसके बाद भी कम्पनी ने सुरक्षा नहीं बढ़ाई. उन्होंने कहा कि पुलिस तेज़ी से काम कर रही है. इसका जल्द ही पर्दाफ़ाश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here