अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में ज़बरदस्त वापसी की है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में भारत के लिए उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी बेहद उपयोगी रन बनाए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद उन्होंने 129 गेंदों पर 89 रन बनाए. जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है.

रहाणे बल्लेबाज़ी के दौरान 62वें ओवर में चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने टीम के प्रति अपना पूरा कमिटमेंट दिखाया और बल्लेबाज़ी करते रहे. कमिंस की गेंद रहाणे की उँगली में लगी थी. जिसके बाद वह तकलीफ़ में नज़र आए पर बल्लेबाज़ी करना बंद नहीं किया. रहाणे के इस जज़्बे को उनकी पत्नी राधिका ने खूब सराहा है.

राधिका धोपावकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि उँगली में सूजन होने के बावजूद आपने स्कैन को मना कर दिया ताकि माइंडसेट को प्रोटेक्ट कर सकें. निस्वार्थ और दृढ़ संकल्प दिखाते हुए पूरी तरह बैटिंग पर फ़ोकस किया. आप ज़बर्दस्त कमिटमेंट के साथ क्रीज़ पर डटे रहे, जिसने हम सभी को प्रेरित किया. मेरे पार्टनर, मुझे आपकी अटूट टीम भावना पर हमेशा गर्व है. मैं, आपको बेशुमार प्यार करती हुं.

राधिका की पोस्ट पर क्रिकेट फ़ैन्स के जमकर रिऐक्शन आ रहे हैं. लोग रहाणे की तारीफ़ में क़सीदे पढ़ रहे हैं. एक यूज़र ने कहा कि रहाणे की वजह से ही भारतीय टीम अभी भी खिताबी मुक़ाबले में बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here