चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में राजस्थान ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई. पावरप्ले के दौरान यशस्वी ने तूफ़ानी खेल दिखाया. आक्रामक अंदाज में खेलते हुए जायसवाल ने टीम का स्कोर 4.2 ओवर में ही 50 रन कर दिया. जायसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े.

राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे जायसवाल पहली ही गेंद से फ़ॉर्म में दिखे. सीएसके के गेंदबाज़ों की जायसवाल ने खबर लेनी ऐसी शुरू की पांच ओवर होने से पहले ही टीम ने पचास रनों का आँकड़ा छू लिया. बटलर का विकेट गिरने के बाद भी यशस्वी रुके नहीं और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी जारी रखी. यशस्वी ने 77 रनों की शानदार पारी खेली.

यशस्वी ने 43 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के लगाए. जिसकी मदद से 77 रन बनाए. यशस्वी ने तुषार देशपांडे की गेंद पर आजिंक्य रहाणे के हाथों में कैच थमाया. इससे पहले यशस्वी ने रविंद्र जडेजा की एक गेंद पर ऐसा छक्का लगाया. जडेजा भी देखते रह गए.

राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 202 रन बनाए. जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट गँवाकर 170 रन ही बना पायी. राजस्थान को 32 रनों की बड़ी जीत मिली. राजस्थान के लिए जायसवाल के अलावा ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर 34, बटलर ने 21 गेंदों पर 27, देवदत्त पडिकल ने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 और शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए. मोईन अली ने 12 गेंदों पर 23 और रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here