देश की राजधानी नयी दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में मौसम ने अचानक करवट ली है. गुरुवार को यहां तेज धूप खिली थी, लेकिन शाम होते-होते दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूँदाबाँदी देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक देशभर के ज़्यादातर राज्यों में बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी. इस बीच तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग के मुताबिक़ 28 अप्रैल को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं नयीं दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक़, दिल्ली में बारिश का ये सिलसिला 03 मई तक जारी रह सकता है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने बताया आने वाले दिनों में लखनऊ में बारिश की गतिबिधियाँ नज़र आ सकती हैं. लखनऊ में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

इन राज्यों में भी बारिश के आसार 

मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी सकाइमेट के मुताबिक़ आज विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों. केरल और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here