
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना 23 सितंबर को हुआ था. जिसकी मतगणना चालू है. शुरुआत से ही भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. नौवें राउंड की मतगणना समाप्त होने के साथ ही बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं सपा के उम्मीदवार डा. मनोज प्रजापति दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
नौ राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के युवराज सिंह को 15660 मत हासिल हुए हैं, वहीं सपा के डा. मनोज प्रजापति को 12696 मत हासिल हुए हैं. कुल 44920 मतों की मतगणना का काम समाप्ति की ओर है, लगभग 3 बजे तक चुनावी परिणाम के आने की संभावना हैं. 23 सितंबर को छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा और यूपी में हुए उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसकी मतगणना का काम किया जा रहा है.

चुनाव आयोग ने यूपी के हमीरपुर, केरल के पाला, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, और त्रिपुपा के बथरघाट में उपचुनाव कराए गए थे. गौरतलब है कि हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे.
वहीं केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार मैदान में थे, केरल की ये सीट पूर्व वित्तमंत्री केएम मणि के निधन के कारण खाली हुई थी.