भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा है. इस बीच कांग्रेस में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में सेंध लगा दी है. सपा के संस्थापक सदस्य रहे चंद्र प्रकाश राय गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. वह उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान राज्य मंत्री भी थे. चंद्र प्रकाश को मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता है. उन्होंने राहुल गांधी पर भरोसा दिखाते हुए यह कदम उठाया है.

चंद्र प्रकाश राय ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के साथ घनिष्ठ सम्बंध बनाए रखा था. 1967 में जब मुलायम सिंह यादव जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़कर पहली बार विधायल बने, तब राय ने उनके चुनाव अभियान का प्रबंधन किया था.

साल 1992 में जब मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी का गठन किया, तो उन्होंने राय को पार्टी का संस्थापक महासचिव बनाया. हालाँकि कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने साल 1994-95 में सपा छोड़ दी थी. तब भी वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लेकिन कुछ ही समय बाद 1997 में फिर से समाजवादी पार्टी में लौट आए और राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला.

2006 में जब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, राय को राज्य मंत्री बनाया गया. 2012 में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो फिर राज्य को राज्य मंत्री बनाया गया. 2014 में उन्होंने फिर सपा छोड़ दी. 2017 में फिर लौटे. लेकिन 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसकी स्थापना मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह ने की थी, जिसका 2022 में समाजवादी पार्टी में विलय हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here