साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को होगा. यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे और दूसरा अंतिम चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण के अलावा दो सूर्य ग्रहण भी पड़ेंगे. पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लग चुका है, जो संकर यानी हाइब्रिड सूर्य ग्रहण था. 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को होगा.

साल का पहला चंद्र ग्रहण ( chandra grahan Date, time )

साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगा और 6 मई सुबह 01 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे और 18 मिनट होगी. यह खगोलीय घटना भारत से दिखाई नहीं देगी. सकाइगेजर यूरोप, अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, प्रशांत अटलांटिक और हिंद महासागर से पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण देख सकते हैं. भारतीय संस्कृति में धार्मिक महत्व रखने वाले बुद्ध पूर्णिमा को पहला संयोगवश पहला चंद्र ग्रहण लगेगा.

क्या है पेनुब्रल या उपच्छाया चंद्र ग्रहण?

चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जो तब होती है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है. पृथ्वी सूर्य के प्रकाश को चंद्रमा की सतह तक पहुँचने से रोकती है. इस घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं. यह पूर्णिमा के दिन होता है. चंद्र ग्रहण तीन प्रकार का होता है. पूर्ण चंद्र ग्रहण, आंशिक चंद्र ग्रहण और उपच्छाया चंद्र ग्रहण. पेनुब्रल यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य के प्रकाश को अस्पष्ट करते हुए चंद्रमा और सूर्य के बीच से गुजरती है और चंद्रमा की सतह पर एक छाया डालती है.

130 साल बाद बनेगा महासंयोग 

वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. लेकिन, बुद्ध पूर्णिमा के दिन 130 साल बाद चंद्र ग्रहण लग रहा है. इस विशेष दिन को धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कहा जा रहा है. हालाँकि इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव बुद्धि पूर्णिमा पर नहीं माना जा रहा है.

चंद्र ग्रहण देखना चाहिए या नहीं?

ग्रहण दो प्रकार के होते हैं. एक सूर्य ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण. वैज्ञानिक के मुताबिक़ सूर्य ग्रहण की घटना को खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए. यह आँखों के लिए सही नहीं होता है. हालाँकि चंद्र ग्रहण को देख जा सकता है. लेकिन धार्मिक मान्यताओं में ग्रहण काल को शुभ नहीं माना गया है. मान्यताओं के मुताबिक़ घर से बाहर निकलना और ग्रहण देखना अच्छा नहीं है, क्योंकि इस दौरान प्रकृति में विचित्र शक्ति उत्पन्न होती है, जो सभी प्राणियों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here