1.द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात 

गुजरात का यह प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर है. इसे जगत मंदिर भी कहते हैं. यह मंदिर चार धाम यात्रा का भी मुख्य हिस्सा है. चारों धामों में यह पश्चिम में है.

2. जगन्नाथ मंदिर

पुराणों में जगन्नाथ पुरी को धरती का बैकुंठ कहा गया है. जगन्नाथ मंदिर की महीमा देश में ही नहीं विश्व में भी प्रसिद्ध है. पुरी में बना जगन्नाथ मंदिर भारत में हिंदुओं के चार धामों में से एक है.

3. प्रेम मंदिर, वृंदावन 

वृंदावन का प्रेम मंदिर अत्यंत भव्य है. रात के समय में यह मंदिर रोशनी से कुछ इस कदर चमकता है कि बस देखते ही बनता है.

4. तिरुमला तिरुपति देवस्थान

तिरुमला तिरुपति देवस्थान आंध्रप्रदेश में स्थित यह स्थान देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक माना जाता है. यह स्थान अद्भुत और दर्शनीय है. यहाँ के प्रसाद को कल्याणम लाडू या प्रसादम कहा जाता है.

5. श्रीकृष्ण मठ, उडूपी 

कर्नाटक के इस प्रसिद्ध मंदिर की ख़ासियत है कि यहाँ भगवान कृष्ण की पूजा खिड़की के नौ छिद्रों में से ही की जाती है. यहाँ हर साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन जन्माष्टमी के दिन यहाँ अलग ही रौनक़ देखने को मिलती है. यह मंदिर लकड़ी और पत्थर से बना हुआ है.

6. बाँके बिहारी मंदिर, वृंदावन

भगवान श्री कृष्ण ने अपना बचपन वृंदावन में ही बिताया था. भगवान कृष्ण को बाँके बिहारी भी कहा जाता है, इसलिए उनके नाम पर ही इस मंदिर का नाम भी बाँके बिहारी रखा गया है. जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए रात 2 बजे ही इस मंदिर के दरवाज़े खुल जाते हैं. मंगला आरती साल में केवल एक बार होती है.

7. श्री कृष्ण निर्वाण स्थल, गुजरात

गुजरात के सौराष्ट्र में भालक तीर्थ भगवान श्रीकृष्ण के आख़िरी लम्हों की गवाही देता है. यही वो पावन स्थान है, जहां भगवान कृष्ण ने अपना शरीर त्याग था. भालका तीर्थ गुजरात के सौराष्ट्र में मौजूद द्वादश लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर से महज़ 5 किलोमीटर दूरी पर है. इस मंदिर में बनी भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा उनके आख़िरी वक्त को दर्शाती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक़, इसी जगह पर भगवान श्रीकृष्ण को एक बहेलिए ने तीर मार दिया था. बाण लगने से घायल भगवान कृष्ण भालका से थोड़ी दूर पर स्थित हिरण नदी के किनारे पहुँचे और उसी जगह पर पंचतत्व में विलीन हो गए.

8. दक्षिण का द्वारका गुरुवायूर मंदिर, केरल

दक्षिण भारत के केरल राज्य में श्रीकृष्ण के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. इनमें से एक गुरुवायूर मंदिर है, जिसे दक्षिण का द्वारका कहा जाता है. इस मंदिर को भूलोका बैकुंठ के रूप में भी जाना जाता है, जो कि पृथ्वी पर भगवान विष्णु का पवित्र निवास स्थान है. यहां भगवान कृष्ण का बाल रूप है, जिसे गुरुवायुरप्पन कहते हैं.

9. पार्थसारथी मंदिर त्रिपलीकेन, चेन्नई

चेन्नई में श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध मंदिर पार्थसारथी मंदिर त्रिपलीकेन स्थित है. इस मंदिर में भगवान विष्णु के चार अवतारों की पूजा होती है, जिसमें कृष्ण, राम, नृसिंह और भगवान वराह शामिल हैं. मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है। मंदिर की वास्तुकला भी अद्भुत है.

10. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राजा कंस के महल में बने कारावास में कान्हा का जन्म हुआ था. कंस कन्हैया के मामा थे. एक भविष्यवाणी के बाद कंस ने अपनी बहन और बहनोई को जेल में बंद कर दिया था. कान्हा का जन्म जिस जेल में हुआ, उसे आज कृष्ण जन्मभूमि के नाम से जाना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here