बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे, इसके बाद उम्मीद की जा रही थी की कप्तान दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वो दूसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे.

भारत की आगामी होम सीजन में पहली श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से खेली जाएगी. ऐसे में अगर रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं तो आगामी टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ये तीन खिलाड़ी आपको कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

हार्दिक पांड्याः

टीम इंडिया के लिए टी-20 फार्मेट में सबसे बेहतरीन आलराउंडर साबित हो रहे भारतीय टीम में कुंगफू पांड्या के नाम से मशहूर हार्दिक का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पांड्या ने कई मौकों पर कप्तानी की भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दर्ज कराई है. ऐसे में उनके कप्तानी रिकार्ड पर शक नहीं किया जा सकता है.

हार्दिक के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 79 मैचों में 1117 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.39 रहा है, हार्दिक ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 63 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा मौजूदा समय में पांड्या अपने करियर की सबसे बेहतरीन फार्म से गुजर रहे हैं तो उनपर मैनेजमेंट विश्वास जता सकती है.

ऋषभ पंतः

image credit-social media

टीम इंडिया के लिए नियमित विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे पंत भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं, हालांकि पंत का हालिया फार्म भले ही बेहतर ना रहा है लेकिन उनकी काबिलियत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. टेस्ट और वनडे फार्मेट में टीम के अहम सदस्य साबित रहे पंत को टी-20 फार्मेट में भी अपने आपको साबित किये जाने का मौका दिया जा रहा है.

इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कप्तानी का ज्यादा अनुभव ना होने के बाद आईपीएल में दिल्ली की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. इसी आधार पर उनको टीम इंडिया के कप्तान के रुप में नियुक्त किया जा सकता है.

केएल राहुलः

रोहित शर्मा की जगह बांग्लादेश दौरे पर कप्तान की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल भी आगामी श्रीलंका सीरीज में भी रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. राहुल ने कई मैचों में टीम की कप्तानी की है और जीत दिलवाने में कामयाब रहे हैं. रोहित के बाद केएल राहुल टी-20 टीम के कप्तान बनाए दा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here