जालसाजों द्वारा बैंक खातों से फर्जीवाड़ा करके धन निकासी या ट्रांसफर करने के मामले देश में लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं. आएदिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि जालसाजों ने बैंक खाते में सेंधमारी करके लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल दिया.

ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा जिले से सामने आया है जहां पर सांसद निधि के खाते से 89 लाख रूपये पार कर दिए गए. मामले की जानकारी होने के बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है. छपरा जिले के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद निधि वाले बैंक खाते से 89 लाख की निकासी कर ली गई.

इस मामले की शिकायत गृह मंत्रालय में की गई तो केंद्रीय गृहसचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों भीतर रिपोर्ट तलब की है. इस बैंक फ्रॉड में बैंक कर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत की जांच आलाधिकारी कर रहे हैं. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

शहर के हथुआ बाजार के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में सांसद क्षेत्रीय विकास कोष का खाता है. इसी खाते से एक बार 42 लाख और दोबारा 47 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया.

इस पैसे को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में आरटीजीएस किया गया. पैसों का ट्रांसफर 4 नवंबर को हुआ था मगर सांसद जर्नादन सिंह को भ् इस बात की कोई जानकारी नहीं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here