समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खां इन दिनों अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. आजम बीते एक साल से अधिक समय से जेल में बंद थे और अब कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उनपर 80 से अधिक मुकदमें दर्ज किए थे. सीतापुर जेल में बंद रहे आजम खान कोरोना पॉजिटव पाए जाने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. मेदांता अस्पताल ने जानकारी दी है कि आजम खान की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है. उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उनकी सघन निगरानी कर रही है.

आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनका भी इलाज मेदांता अस्पताल में ही चल रहा है. बता दें कि सपा नेता आजम खां को योगी सरकार ने भूमाफिया भी घोषित कर रखा है उनपर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here