चक्रवाती तूफ़ान यास की वजह से शुक्रावर को भी बंगाल से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश दिखाई दी. बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. बिहार में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. पटना, गया, पूर्णिया सहित अन्य जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गयी. आज भी बिहार में भारी बारिश की उम्मीद है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश व उससे सटे बिहार के तराई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

30 मई से राजधानी दिल्ली में बादल देखने को मिल सकते हैं और 31 मई को बिजली भी चमक सकती है. जून की शुरुआत हल्की बारिश से होने की संभावना है. एक जून को कुछ बारिश हो सकती है.

यास तूफ़ान ने बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है. बंगाल और ओडिशा के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका प्रभाव दिखा. बिहार, झारखण्ड से लेकर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है.

लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 19 जिलों में भारी बारिश होने व छह जिलों में सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here