भारत की रंग-बिरंगी संस्कृति को जानना हो तो गांवों की यात्रा जरूर की जाती है. विविधिताओं के देश भारत में हर क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के गाँव मिलेंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद ही खूबसूरत है. जहां आकर आप ताजगी महसूस कर सकते हैं.

भारत और भूटान सीमा पर बसा बिंदु गांव अपनी मनोरम छटाओं की वजह से मशहूर है. आप यहां प्रकृति की खूबसूरती में खो जाएंगे. चाय के बागानों की हरियाली और आबादी के बीच से गुजरती सड़कें शानदार दृश्य पेश करती हैं.

भूटान और भारत सीमा पर बसे बिंदु में बर्फ से ढके पहाड़, जंगल और स्थानीय खूबसूरती के साथ कई ऐसे स्थल हैं जहां आप घूम सकते हैं. हालांकि सड़कें यहां बारिश में ख़राब हो जाती हैं. यह गांव पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 650 किलोमीटर दूर है और भारत-भूटान सीमा पर बसा उत्तरी बंगाल का आखिरी गांव है. यहां बहने वाली जल डाखा नदी भारत और भूटान की सीमा को परिभाषित करती है.

यहां इलाइची और अदरक की खेती होती है. हालांकि यहां के किसानों का कहना है कि एक बार अदरक की फसल ख़राब हो गयी तो तीन साल तक दोबारा खेती नहीं हो पाती, नुकसान हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here