हमारे देश की सभ्यता में निर्वस्त्र रहना पाप माना जाता है. लेकिन, दुनिया में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं. ऐसा ही एक गांव है ब्रिटेन में. जहां लोग सदैव बिना कपड़ों के रहते हैं. महिला हो या पुरुष यहां कोई भी कपड़े पहनना पसंद नहीं करता है.

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव स्पीलप्लाट्ज है. यहां लोग पिछले 85 सालों से निर्वस्त्र रह रहे हैं. यह अनोखा गांव पर्यटकों को भी काफी भाता है. यहां आकर उन्हें भी निर्वस्त्र रहना पड़ता है और यहां के विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है. यहां के लोगों ने अपने लिए पब, स्विमिंग पूल और क्लब की भी व्यवस्था की है.

कैसे बना ये अनोखा गांव 

इस गांव को बसाने का श्रेय इसुल्ट रिचर्ड्सन को दिया जाता है. उन्होंने साल 1929 में इस गांव को खोजा जाता. तब उन्होंने फैसला किया कि वह शहर की चकाचौंध से दूर गांव में प्रकृति के करीब रहकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे. तब से यहां के लोग ऐसे आराम से बिना कपड़ों के ही अपना जीवन बिताते हैं.

सर्दियों में कपड़े पहने की आजादी 

यहां के लोगों को ठंड में कपड़े पहनने की आजादी है. ठंड लगने पर या फिर कपड़े पहनने की इच्छा होने पर लोग कपड़े पहन सकते हैं.

वहीं शुरुआत में कई लोगों और सामाजिक संस्थाओं ने इस गांव के लोगों का विरोध किया था. लेकिन सभी को स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है, इसलिए विरोध बंद हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here