IMAGE CREDIT-TWITTER

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने गुरुवार को एक बड़ा एलान करते हुए उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में एक बार फिर से खलबली मचा दी है. लखनऊ पहुंचे मनीष सिसौदिया ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर यूपी की जनता आम आदमी पार्टी को वोट देती है तो आप की सरकार बनने के बाद 24 घंटों के भीतर घरेलू बिजली फ्री कर दी जाएगी. जिस तरह केजरीवाल की सरकार ने इस काम को दिल्ली में कर कीर्तिमान स्थापित किया है. उसी प्रकार इस काम को यूपी में किया जाएगा.

घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली मुफ्त का एलान करते हुए सिसौदिया ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में लोग महंगे बिजली बिलों से परेशान है और खासकर किसान दुखी है जिन्हें महंगी बिजली मिल रही है.

सिसौदिया ने कहा कि आपका वोट इस समस्या को सुलझा सकता है अगर आप हमें वोट देंगे तो इस समस्या से निजात मिलेगी. सिसौदिया ने ये भी कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के हर किसान को खेती के लिए बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे जितनी भी बिजली की जरुरत हो, किसानों का बिजली बिल जीरो आएगा सिसौदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 से 10 हजार कमाने वाले लोगों के यहां बिजली बिल लाखों रुपये के आ रहे हैं और लोग सुसाइड तक कर रहे हैं ऐसे सैकड़ो लोग हैं जो इस तरह से त्रस्त है.

सिसौदिया ने इस दौरान ये भी कहा कि दिल्ली में सिर्फ बिजली बिलों की ही नहीं बल्कि पावर कट की भी समस्या भी सुलझी है. केजरीवाल सरकार का यही कारनामा आप उप्र में भी करके दिखाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here