कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में जब अपने अपनों का साथ छोड़ रहे हैं वहीं तमाम ऐसे भी लोग हैं जो जो निस्वार्थ तरीके से दिनरात उन लोगों की मदद में लगे हुए हैं जिन्हें वो जानते तक नहीं हैं. हम ऐसे सभी लोगों को सैल्यूट करते हैं जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता और प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी अपनी टीम के साथ लगातार जरूरतमंदों तक भोजन और ऑक्सीजन पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने गौशाला चौराहा सहित 6 जगहों पर मजदूरों और दिव्यांगों को भोजन का वितरण गया.

सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन हमेशा छोटे व्यापारियों, पटरी ठेले वालों व मज़दूरों के लिए सबसे ज़्यादा तबाही लाता है क्योंकि ये दिन भर काम करके शाम तक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ कमा पाते हैं.

इस बार 1 मई से अभी तक 6 दिन की बंदी से मज़दूरों की हालत पस्त है क्योंकि काम न मिलने की वजह से भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही, इसलिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मज़दूरों को पका भोजन भी पहुंचाया जा रहा है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वे और प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन, दवा व ऑक्सीजन की मदद पहुंचवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से कुछ दिन मज़दूरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था कर रहे ताकि वे भूखे न सोएं.

प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने बताया की वितरण वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूरी से कर रहे हैं और भीड़ नहीं लगने दे रहे, साथ ही मज़दूरों से अपील की जा रही है की वे मास्क या कपड़ा बांधे रहें. संजय ने कहा की व्यापार मज़दूर की मदद से चलता है और इसलिए इस विपदा में मज़दूरों को मदद पहुँचाना व्यापारियों का कर्तव्य है. भोजन पाकर मज़दूर बोले की अगर ऐसे ही लॉकडाउन रहा तो कोरोना बाद में मारेगा भुखमरी पहले मारेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here