देश और प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने निशुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण का काम शुरू कर दिया है. सपा नेता आम जनता के बीच जाकर उन्हें मास्क बांटकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश माहसचिव अभिमन्यु गुप्ता की ओर से आज कानपुर के तपेश्वरी देवी मंदिर के बाहर मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया. अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यदि सभी लोग मास्क पहनते रहेंगे तो इस भयावह स्थिती से बहुत हद तक निपटा जा सकता है.

उन्होंने पुलिस से मास्क चेकिंग के नाम पर आमजन व व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार न करने की अपील करते हुए चेकिंग के दौरान मास्क स्वयं देने की बात कही. अभिमन्यु गुप्ता ने दुकानदारों व ठेले वालों से बिना मास्क सामान न बेचने और ई रिक्शा वालों से मास्क के बिना ग्राहक न बैठाने की अपील की.

कानपुर महानगर अध्यक्ष व्यापार सभा जितेंद्र जायसवाल ने केंद्र सरकार से मांग रखी की कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनीटाइजर, वैक्सीन, ऑक्सिमीटर, वेंटिलेटर, दवा को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी.

नगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने चुनावी सभा को पूर्ण रूप से स्थगित करने की मांग रखी. इस दौरान अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, हिमांशु पेशवानी, मनोज चौरसिया, अमित पांडेय बंटी, राजेन्द्र कनौजिया, रचित पाठक आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here