समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित कानपुर दौरे से एक दिन पहले मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन दिया और कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के बचाव, टीके व इलाज की उचित व मज़बूत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी.

ज्ञापन में कहा गया की हमसब व्यापारी तीसरी लहर और उसमें बच्चों पर पड़ने वाले असर की खबरों से भयंकर चिंता व तनाव में हैं, साथ ही दूसरी लहर में श्मशान घाट से लेकर अस्पतालों में दिखे भयानक मंजरों ने तो हर पल भारी बना दिया है.

उन्होंने कहा कि हम व्यापारी हैं और हर किसी की तरह हमें भी अपने परिवार विशेषकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए काम करते हैं, इतने टैक्स देते हैं.

सपा नेताओं ने कहा कि कोविड ने देश को बर्बाद कर दिया है. 18 वर्ष से ऊपर का टीकाकरण का कार्यक्रम अव्यवस्थित है और हर कोई अपने आने वाले भविष्य के लिए चिंतित है. ऐसे में सबसे ज़्यादा चिंता तीसरी लहर में बच्चों के लिए हो रही है.

ज्ञापन के माध्यम से पीएम मोदी व सीएम योगी से मांग रखी गई की बच्चों के लिए तत्काल कानपुर समेत हर शहर में 10 हज़ार आइसोलेटेड बेड व 5000 आईसीयू बेड वाले कोविड हॉस्पिटलों की व्यवस्था की जाए जिसमें बच्चों के अनुकूल माहौल व वातावरण हो और साथ ही माता व पिता में से किसी एक के भी रुकने या ठहरने की व्यवस्था हो ताकि बच्चे माता या पिता से मिलते रहे.

उन्होंने कहा कि बच्चों को लिए भी तत्काल टीकाकरण की शुरुआत की जाए. बच्चों के इलाज के लिए आवश्यक हर उपकरण, दवा, टीके की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित करने की मांग रखी गई.

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया, कानपुर ग्रामीण महासचिव मो इमामुद्दीन, रचित पाठक समेत समाजवादी व्यापार सभा के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदर्शन के बाद ज्ञापन अतिरिक्त मंडलायुक्त राजाराम ने लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here