उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता और प्रांतीय व्यापार मंडल उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता के नेतृत्व में आज कोतवाली गंगाघाट में कानून व्यवस्था के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. व्यापारी नेताओं ने कहा है कि अगर कानून व्यवस्था दुरूस्त न हुई तो हम सड़कों पर उतरने का मजबूर होंगे.

इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जहां एक तरफ उन्नाव में बेटियों के साथ आए दिन अपराध घट रहे हैं तो वहीं रोज़ व्यापारियों के साथ भी अपराध बढ़ते ही नज़र आ रहे हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उनको सरकार का कोई डर नहीं रह गया.

वरिष्ठ सपा नेता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता ने कहा की यदि व्यापारियों व बेटियों से अपराध रुके नहीं तो उन्नाव से लोग पलायन को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार व्यापारियों व बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल है और लोग अखिलेश यादव सरकार को याद कर रहे हैं.

बता दें कि तीन दिन पूर्व शुक्लागंज के आज़ाद चौराहे के पास कुछ दुकानों का ताला तोड़कर चोरी हुई थी और एक दुकान को आग लगा दी गई थी. इससे आक्रोशित सपा से जुड़े व्यापारी नेताओं ने लाचार कानून व्यवस्था को लेकर कोतवाली में जमकर नारेबाजी की व कोतवाली में आंशिक विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने कोतवाल को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा गया की यदि कानून व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं हुई तो संगठन के लोग सड़कों पर उतर कर संघर्ष करेंगे.

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सपा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, शुभ गुप्ता, राजन कनौजिया, अनिल सिंह, सुरेश निषाद, मुश्ताक अहमद, राजीव सिंह, फरहान अहमद, तनवीर हसन, अनिल गुप्ता, टोनी बेकरी सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here