उत्तर प्रदेश में बिजली दरों के स्लैब को घटाने वाले प्रस्ताव का विरोध अब तेज हो गया है. आज कानपुर में समाजवादियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में सौंपा, इस मौके पर सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने साफ कहा है कि अगर चोर दरवाजे से बिजली की दरें बढ़ाने की कोशिश की गई तो समाजवादी लोग सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने ज्ञापन देते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार के इशारे पर यूपी पावर कॉरपोरेशन द्वारा राज्य विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से बिजली दरों के मौजूदा स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव भेजा है.

जिसकी वजह से 80 स्लैब घटकर 53 रह जाएंगे, स्लैब कम होने से कई श्रेणियों की दरों में परोक्ष रूप से बढ़ौतरी हो सकती है. यह चोर दरवाज़े से बिजली दरें बढ़ाने का भाजपा सरकार का क्रूरतम निर्णय है क्योंकि लॉकडाउन की वजह से पहले ही जीवनयापन कठिन है और भाजपा सरकार ने न ही लॉकडाउन कि दौरान बिजली बिल माफ किया और न ही कोई सीधी मदद पहुंचाई.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार का ये कदम प्रदेश की जनता के साथ धोखा व क्रूरता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को सस्ती बिजली दरों के लिए तो भाजपा सरकार को देश की सबसे महँगी बिजली के लिए याद किया जाएगा. ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से मांग की गई की वे हस्तक्षेप करके भाजपा सरकार द्वारा चोरी छिपे किये जा रहे इस अन्याय को रोकने की कृपा करें.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता के साथ विनय कुमार, मनोज चौरसिया, राजेन्द्र कनौजिया, अश्वनी निगम, आयुष यादव, लवी खान, आकिब खान, मो इम्माउद्दीन, मानस सचान, हरिओम शर्मा, अरबाज खान आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here