ऊंची इमारतों में सीढ़ियों से जाना कई लोगों के लिए संभव नहीं होता इसलिए लोग अक्सर लिफ्ट या एलिवेटर का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी इस ओर ध्यान दिया है कि लिफ्ट या एलिवेटर में शीशे लगे होते हैं? अगर हां, तो क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगा होता है? लिफ्ट के अंदर शीशा लगाने की वजह अगर आपको नहीं पता है तो इस बारे में आपको हम बताएंगे?

दरअसल लिफ्ट में लगे शीशे आपकी सेफ्टी के लिए होते हैं, आपने कई बार लोगों को देखा कि जब लिफ्ट बंद होती है तो लोग एकदम से अहसज महसूस करे हैं. इनमें से कई लोग होते हैं क्लास्टफोबिक होते हैं. इसलिए लिफ्ट बंद होने की स्थिति में वो असहज महसूस करने लगते हैं. लेकिन लिफ्ट में लगे शीशे से उनका ध्यान भटकता है और वो इस दौरान कम असहज महसूस करते हैं.

वहीं दूसरी वजह ये है कि लिफ्ट चलने के बाद लिफ्ट में मौजूद लोगों का ध्यान केवल लिफ्ट के ऊपर जाने और आने की स्पीड पर ही रहता है. ज्यादा ऊंची इमारतों में लिफ्ट में जाने से पहले से लोगों को लगता था कि लिफ्ट में बहुत समय लग रहा है. लिफ्ट में बंद होने के बाद उनके पास ध्यान भटकाने का कोई साधन नहीं होता था.

इसलिए अक्सर लोग लिफ्ट की स्पीड से विचलित हो जाते थे, इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही लिफ्ट में शीशा लगाने का आइडिया आया, लिफ्ट में मौजूद लोगों का ध्यान किसी दूसरी चीज पर केंद्रित करने के लिए लिफ्ट में शीशे लगा दिए गए.

लिफ्ट में शीशे लगे होने की वजह से लोगों का ध्यान लिफ्ट की स्पीड पर नहीं जाता. इसके साथ ही लिफ्ट या एलिवेटर में शीशा संबंधी कारणों से लगाया जाता है, जब आपके साथ लिफ्ट में कई लोग होते हैं तो आप शीशे के जरिए ये देख सकते हैं कि कैन क्या कर रहा है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो उसे भी आप शीशे के जरिए देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here