IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

भारत की प्रसिद्ध टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा यूके में टूर्नामेंट खेलने के लिुए पहुंच गईऊ है. गौरतलब है कि सानिया मिर्जा दुबई में अपने परिवार के साथ थी. सानिया टूर्नामेंट के लिए लंबे समय तक यूके में रहने वाली हैं ऐेसे में वो अपने 2 साल के बेटे इजहान मिर्जा को खुद से दूर दुबई में छोड़कर नहीं जाना चाहती थी.

भारतीय स्पोर्टस अथारिटी से आग्रह के बाद सानिया को यूके सरकार से बेटे और उनकी केयरटेकर को साथ ले जाने की इजाजत मिलने के बाद अब सानिया मिर्जा बेटे के साथ लंदन तो पहुंच गई है हालांकि उनके बेटे इजहान को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. सानिया मिर्जा का बेटा इजहान मिर्जा मलिक उनसे दूर 10 दिनों के लिए एक होटल के कमरे में क्वारंटीन है. उसका ध्यान रखने के लिए सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा भी उसके साथ आई हैं.

अनम मिर्जा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बहू हैं. एक और जहां सानिया मिर्जा अपने टूर्नामेंट में बिजी हैं वहीं दूसरी तरफ एक स्पोर्टस पर्सन का बेटा होने के नाते छोटी सी उम्र में इजहान को खेल के नियमों का पालन करना होगा. 2 साल के बच्चे को 10 दिनों तक एक कमरे में रहना आसान काम नहीं है. नन्हें इजहान अपनी मौसी अनम के साथ होटले के एक कमरे में बंद हैं. अनम और अजहान को पूरे दिन एक घंटा बाहर निकलने के लिए दिया जाता है. इस दौरान दोनों होटल के सामने के एरिया में वाक करने के लिए जाते है.

अनम मिर्जा भांजे इजहान का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इजहान के खाने से लेकर, उनकी पढ़ाई और उनके साथ खेलने तक सब कर रही है. क्वारंटीन में इजहान आनलाइन क्लास भी ले रहे हैं. सानिया अपने बेटे को बहुत याद करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई पोस्ट को भी शेयर किया है लेकिन सबसे ज्यादा सानिया शुक्रगुजार हैं अपनी बहन की जो उनका हर पाल ध्यान रखती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here