पंजाब के लोगों को जल्द ही सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिल सकता है. राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की तैयारी की जा रही है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देजनर कांग्रेस और कैप्टन अमरिंदर सरकार ये तदम उठाने की तैयारी में है राज्य में महंगी बिजली के कारण कांग्रेस घबराई हुई है. और इसी कारण पार्टी हाईकमान की ओर से कैप्टन को दिए 18 बिंदु के कार्यों में मुफ्त बिजली प्रमुख रुप से शामिल हैं.

दरअसल पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकंमान और राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह क 18 प्वाइंट का एजेंडा दिया है. इन 18 प्वाइंटों में सबसे अहम हर घर को 200 यूनिट फ्री बिजली देना भी शामिल हैं.

पंजाब में घरेलू सेक्टर की महंगी बिजली काफी लंबे समय से एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है और इसको लेकर शहरी वर्ग में रोष भी व्याप्त है. पंजाब सरकार की ओर कांग्रेस ने आम लोगों से वादा किया था कि प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ बिजली समझौते रद्द करके वो बिजली दरों में आम लोगों राहत प्रदान करने का काम करेगी. लेकिन सत्ता में आने के बाद कैप्टन सरकार की ओर से इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया.

कहा गया कि निजी थर्मल प्लांटों के साथ हुए समझौतों को रद्द नहीं किया जा सकता है. राज्य में अभी कृषि, दलितों, पिछड़ों और उद्योगों को निशुल्क बिजली या बिजली में सब्सिडी देकर राहत दी जा रही है लेकिन घरेलू कामर्शियल सेक्टर पर इसका बोझ बढ़ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here