बिहार विधानसभा चुनाव होने के बाद वहां नई सरकार तो बन गई है मगर उसके बावजूद वहां की सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार में अभी भी कई नेता दल बदल कर रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा और जदयू में भी सबकुछ ठीक नहीं है.

कई राजद नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद आज एआईएमआईएम के पांचों विधायकों ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात की तो एक बार फिर से वहां की सियासत में हलचल तेज हो गई.

राजनीतिक जानकार ये कयास लगा रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी के पांचों विधायक जल्द ही जदयू में शामिल हो सकते हैं और इसी वजह से उन्होंने आज नितीश कुमार से मुलाकात की है. हालांकि अभी ये कयास ही है. मुलाकात के पीछे की असल वजह क्या ये जानने के लिए अभी थोड़ा और इंतेजार करना होगा.

इससे पहले बसपा के एकमात्र विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं. असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांचों विधायक आज विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल अमीन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान बिहार संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here