उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अब भाजपा सरकार और संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है, ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं. बताया जा रहा है कि यूपी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के अलावा मंत्रीमंडल में भी बदलाव हो सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डॉक्टर दिनेश शर्मा को पद से हटाकर पीएम मोदी के खास माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को नया उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

चर्चा ये भी है कि यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज है इसीलिए केशव प्रसाद मौर्या को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जा सकती है. हाल में अरविंद शर्मा ने पीएम मोदी और फिर सीएम योगी से मुलाकात की थी.

Image credit: ANI

दिल्ली में भाजपा और आरएसएस के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में यूपी चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इसके बाद ही ये कयास लगने तेज हो गए कि अब यूपी में बड़ा बदलाव किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों की कुर्सी छीनी जा सकती है और उनकी जगह नए लोगों को मौका दिया जाएगा.

हाल में ही पीएम मोदी ने एके शर्मा को वाराणसी में कोरोना कंट्रोल करने की जिम्मेदारी दी थी और उन्होंने उसे बखूबी निभाया भी. इसके बाद पीएम ने उनकी तारीफ भी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here