image credit-getty

साल 2022 के विधानसभा चुना के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी से ही तैयारियों में जोर देना शुरु कर दिया है इसी के तहत 19 अक्टूबर से पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए आवेदन लेगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राजनीतिक समीकरण और जिताऊ प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को अभी से तेज कर दिया गया है.

जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. वो 19 अक्टूबर से 26 जनवरी 2021 के बीच में आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान ये भी स्पष्ट किया गया है कि जिन विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायक हैं वहां से आवेदन नहीं लिए जाएंगे. इसके अलावा जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं उन जिलों के आवेदन चुनावी परिणाम आने के बाद लिए जाएंगे.

दरअसल अभी विधानसभा चुनाव में करी डेढ़ साल का वक्त शेष है. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव अभी से ही जिताऊ कैंडीडेट की तलाश में अभी से जुट गए हैं. इसके साथ ही राजनीतिक समीकरण की पहले से ही आंकलन कर प्रत्याशियों का चयन करना चाहते हैं. इसी वजह से ही वे टिकट को लेकर वह पहले से ही काफी सजग नजर आ रहे हैं

टिकट के दावेदारों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा करें. उनका दम परखने के बाद ही पार्टी नाम को आने वाले विधानसभा चुनावों में तय करेगी. हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से ये संकेत दे दिए गए हैं जहां पर उसके मौजूदा समय में विधायक हैं वहां से टिकट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पार्टी 2022 के चुनावों में उन्हीं के भरोसे मैदान में उतरने का प्लान बना रही है. इसी वजह से ही उन जिलों से दावेदारों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे जहां से उनके विधायक जीते थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here