हरियाणा, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में बर्ड फ्लू के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें जिलों के अधिकारीयों को सुरक्षा के उपाय और अफवाहों से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

इस बीच बर्ड फ्लू को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सलाह दी है. उन्होंने सरकार से बर्ड फ्लू को लेकर अग्रिम तैयारी करने के लिए कहा है.

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार देश के कई राज्यों में फ़ैल चुके बर्ड फ्लू से बचने के लिए अग्रिम तयारी करे. कोरोना के साथ बर्ड फ्लू का अतिरिक्त बोझ उठाना पहले से ही दिन रात काम कर रहे चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ के लिए बड़ी चुनौती होगा.

केरल के अलपुज्जा से शुरू हुए बर्ड फ्लू को देखते हुए राज्य के पशुधन विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि पक्षियों के पानी पीने के जलाशयों पर नजर रखी जाए. अगर कोई बाहरी पक्षियों का झुंड पानी पीने के लिए आता है तो उस पर नजर रखी जाए.

जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो फ़ौरन उसकी फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाए. सभी बर्ड सैंक्चुरी और पक्षी पार्कों की सूची बनायी जाए, जहां प्रवासी पक्षी आते हैं. वहीं पर भारत सरकार की संक्रमण को लेकर गाइडलाइन्स को पूरी तरह पालन कराया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here