नोटबंदी के चार साल पूरे होने के बाद आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में उस बच्चे का चौथा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जो नोटबंदी के बाद पैसा बदलते समय बैंक की लाइन में पैदा हुआ था. अखिलेश यादव ने उस बच्चे का नाम खजांची रखा है और वो हर साल उसका जन्मदिन मनाते हैं.

आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव ने बताया कि कानपुर देहात रसूलाबाद क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक में नोट बदलवाने के लिए लगी लंबी लाइन में महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया था. हर साल उसका जन्मदिन सपा की ओर से मनाया जाता है.

आज सपा मुख्यालय में उसका चौथा जन्मदिन ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया, केक काटा गया और उपहार भी दिए गए. अखिलेश यादव और डिंपल यादव की ओर से खजांची को 11-11 हजार रूपये और मेट्रो रेलगाड़ी का खिलौना उपहार स्वरूप भेंट किया गया.

इसके अलावा कई सपा विधायकों ने खजांची को उपहार दिए. खजांची का पूरा परिवार आज समाजवादी पार्टी का मेहमान रहा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि खजांची की लड़ाई भाजपा सरकार से है. जब भाजपा हटेगी तभी प्रदेश की समस्याएं मिटेंगी. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था भी तभी सुधरेगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here