समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार चार वर्षों से प्रदेश की जनता को धोखा देती रही है. हद तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दे डाली.

अखिलेश यादव ने कहा कि इन दिनों कोरोना के कहर ने जिंदगी को ऐसा चपेट में लिया है कि लोगों को न रोते बन रहा है, न हंसते. हर तरफ अफरा-तफरी का आलम है. प्रशासनिक अधिकारियों में तालमेल न होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इलाज, जांच के आंकड़ों में अटकलेबाजी चल रही है. स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मांग की थी कि चूंकि भाजपा सरकार नया अस्पताल तो बना नहीं सकी इसलिए कैंसर अस्पताल को चालू किया जाए, तब भाजपा सरकार कान में तेल डाले रही. अब जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है तो हज हाउस सरोजनीनगर, अवध शिल्प ग्राम और कैंसर अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया जा रहा है. इनका निर्माण समाजवादी सरकार में ही हुआ था.

सपा मुखिया ने कहा कि बदले की भावना से भाजपा ने समाजवादी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद किया जबकि आज वही काम आ रही हैं. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाली 108 व 102 एम्बूलेंस सेवाएं तभी चालू की गई थीं. इनसे काम चलाने की अब भाजपा की मजबूरी है.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री की प्राथमिकता सत्ता पाना और चुनाव जीतना भर रह गया है, भले ही उनकी रैलियों और सभाओं से कोरोना का विस्तार होता रहे. लोगों के जान की कीमत की भी उन्हें परवाह नहीं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here