समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है और उससे मुक्ति चाहती है, जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी है, हमें उसपर खरा उतरना है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में जनता द्वारा समर्थन देने वाले मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम और निष्ठा से काम करने, समाजवादी सरकार के कामों एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर-घर, गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सक्रिय होने को भी कहा.

उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथस्तर तक मजबूती देकर ही हम झूठ, फरेब और धांधली की राजनीति का मुकाबला कर सकेंगे. हमारा एजेंडा प्रदेश के सर्वतोमुखी विकास का है और इसके लिए सन् 2022 में समाजवादी सरकार बनाना आवश्यक है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को रौंदने में लगी है. मतदान में धांधली से मतदाता के अधिकार पर चोट पहुंचती है. इससे लोकतंत्र की पवित्रता नष्ट होती है. हमें इन स्थितियों के प्रति सावधान रहना है.

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को वस्तुतः विकास करना ही नहीं है, वह तो विनाश के रास्ते पर ही चलती है. सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना, समाज में दूरी पैदा कर भाजपा राजनीति की उपलब्धि मानती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here