समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक ओर कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा और दूसरी तरफ किसान बेहाल व अपराधी बेलगाम हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संकटकाल में भाजपा सरकार स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाएं मुहैया कराने में लापरवाह है. उचित चिकित्सा के अभाव में जाने जा रही हैं. कोविड-19 अस्पतालों में अव्यवस्थाओं के चलते जहां संक्रमित दिक्कत में हैं वहीं स्वास्थ्यकर्मी भी साधन-सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार की 108, 102 सेवाएं निष्क्रिय कर दी गई है. प्रदेश की लगभग हर ग्राम पंचायत में कोरोना किट की खरीद में महाघोटाला हुआ है. भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेखौफ हैं. पुलिस प्रशासन उनके सामने असहाय नज़र आता है.

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार के झूठे आंकड़े पेश कर युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं पर अब नौजवान सच्चाई से वाकिफ है वह उनके झांसे में नहीं आएगा. युवा आक्रोशित है. भाजपा सरकार तो किसानों के हितों के प्रति पूर्णतया असंवेदनशील है. इसके कार्यकाल में किसान की बदहाली बढ़ी है.

सपा मुखिया ने कहा कि किसानों को न तो लागत का ड्योढ़ा मूल्य मिला है और नहीं उसकी आय दुगनी करने की दिशा में कोई योजना है. सरकार उसे समर्थन मूल्य भी दिलाने से असफल रही है. अब नए अध्यादेश लाकर भाजपा किसानों को अपनी जमीन पर ही मजदूर बनाने और खेती को अमीरों के हाथ में गिरवी रखने की साजिश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here