मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर आई खबर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जोरदार तरीके से निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपनी ही सुरक्षा की चिंता है जनता की उन्हें कोई फिक्र नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तर्ज पर अब मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री को इतना खतरा है तो अंदाजा लगाइये कि प्रदेश की जनता किस हाल में होगी. उन्होंने कहा कि ताजा घटनाओ को देखा जाए तो भाजपा राज में भाजपा के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है कि प्रदेश में अपराधी रोज एक नया अध्याय गढ़ रहे हैं. तमाम वारदातों का पुलिंदा लेकर भाजपा सरकार मौन बैठी हुई है. कानून व्यवस्था बेलगाम है, चारों तरफ भय है. मुख्यमंत्री जी अपनी सुरक्षा पर ही इतना ज्यादा चिंतित है कि प्रदेश की जनता की दहशत भरी जिंदगी के बारे में सोचने का उन्हें समय ही नहीं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के सभी दावे झूठे साबित हुए है. अपराधियों के बुलन्द हौसलों के आगे सरकार नतमस्तक है. आखिर कब रूकेगा उत्तर प्रदेश में अपराध का सिलसिला? प्रदेश में महिला अपराधों पर क्यों चुप्पी साधे बैठे है मुख्यमंत्री जी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here