बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां पर नई सरकार का गठन हो चुका है. सोमवार को नितीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बार बिहार में दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. आज नितीश मंत्रीमंडल में विभागों का बंटवारा भी हो गया है. छठ पूजा के बाद मंत्रीमंडल का विस्तार होगा.

नितीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर विपक्षी दल तंज कस रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नितीश कुमार के शपथ लेने पर तंज कसते हुए कहा कि घुटन तो उन्हें भी होगी, घोंटकर गला आवाम के फैसले का आज सरेआम जो सच की कसमें खा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने हैशटैग बिहार लिख दिया.

इससे पहले वो कह चुके हैं कि पता नही बीजेपी ने ऐसा क्या कर दिया कि आखिरी समय में पासा पलट गया. बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटों पर एनडीए को तो 110 सीटों पर महागठबंधन को जीत मिली थी.

एलजेपी को एक सीट तो ओवैसी की एआईएमआईएम को पांच सीटों पर विजय हासिल हुई थी एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. उस निर्दलीय विधायक ने भी नितीश सरकार को अपना समर्थन दे दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here