Image credit: @samajwadiparty

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी साहब की कृषि नीतियों से देश के अन्नदाता के जीवन का खुशहाल का रास्ता खुलता है. वे अर्थनीति के बड़े जानकार थे. उनका सम्पूर्ण राजनैतिक जीवन सादगी, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का उदाहरण है. भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए उनका जोर गांव-खेती और किसानों के उत्थान पर था.

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी आजीवन शोषित और समाज के वंचित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्य करते रहे. उन्होने भूमि सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण कानून बनाये. सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत सम्पत्ति के आग्रह से वे जीवन भर दूर रहे.

Image credit: social media

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने चौधरी साहब के सपनों को तोड़ने का काम किया है. खेत-किसान गांव कभी उसकी प्राथमिकता में नहीं रहे. किसानों की जमीनों का जबरन अधिग्रहण कर उनको मजदूर बनाये जाने की साजिश की जा रही है.

अखिलेश ने कहा कि किसानों के दर्द के प्रति भाजपा सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यह अहंकारी भाजपा सरकार वार्ता करने तक को तैयार नहीं है इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पडे़गा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here