Image credit: ANI

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश के किसानों का अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार से मोहभंग हो चुका है. भाजपा के वादों और दावों की पोल खुलने लगी है. मुख्यमंत्री जी के स्टार प्रचारक का तमगा भी अब फीका पड़ने लगा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि अभी एक सर्वे से यह साबित हुआ है कि मुख्यमंत्रियों के कामकाज की लिस्ट में उत्तर प्रदेश का दसवां नम्बर भी नहीं है. इस सर्वे से स्पष्ट है कि भाजपा के मुख्यमंत्री अपनी जमीन खोते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी अब तक अपनी प्रशंसा में जो दावे करते रहे हैं उनकी कलई भी इस सर्वेक्षण से खुल जाती है.

उन्होंने कहा कि किसानों के हित में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। इन कानूनों से खेती को नुकसान होगा. किसान को न तो कोई लाभ होगा, नहीं उसकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा. भाजपा के कारण किसानों के खेत पर खतरा मंडरा रहा है.

सपा मुखिया ने कहा कि इस भाजपा सरकार ने चार साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे वह अपना बता सके. अखबारी विज्ञापनों और सरकारी प्रचार में अपनी उपलिब्धयां गिनाने वाली भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी अब किसानों और जनता की निगाहों में गिर चुके हैं. इसलिए भाजपा सरकार को हटाने का सभी ने मन बना लिया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा यह बताएं कि गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी. एक साल बाद समाजवादी सरकार बन रही है. हम सबको वैक्सीन मुफ्त में लगवाएंगे और हम भी लगाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here