
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक रह चुकी अलका लांबा की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलका लांबा की फोटो को लेकर अश्ली’ल कमेंटस किए जा रहे हैं. अलका लांबा ने इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर खुद ही दी है. जिसके बाद से ही सियासे गलियारे में हड़’कंप मच गया है.
दिल्ली के चांदनी चौक की विधायक रहीं अलका लांबा के फोटो के साथ छेड़’छाड़ की गई है. अलका लांबा ने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी खुद जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनकी फोटो के साथ कोई शख्स छेड़’छाड़ कर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था, उसके खिलाफ उन्होंने सिविल लाइंस थाने में मुकदमे को दर्ज कराया है.
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ट नेता और विधायक रहीं अलका लांबा ने कहा कि ये एफआईआर उन्होंने इसलिए दर्ज कराई है ताकि ये मिसाल बन सकें और बहनों को इस तरह के लोगों के खिलाफ किस तरह का एक्शन लेना चाहिए, उसकी प्रेरणा मिल सकें.
अलका लांबा जो कि हाल ही में आज तक के एक डिबेट में काफी आक्रामक रुप में नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने आज तक पर आरोप लगाते हुए उस डिबेट को बीच में ही छोड़ दिया था. सोशल मीडिया पर इनके इस रुप से लोगों ने खूब प्रशंसा की थी.