टीएमसी सांसद और बांग्ला अभिनेत्री नुसरत ने प्रेग्नेंसी के बाद पति निखिल जैन के रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर करारा जवाब दिया है. उन्होने अपनी ओर से एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि निखिल संग अपनी शादी और शादी के बाद उनके बैंक अकाउंट्स में की गई छेड़छाड़ का खुलासा किया है.

नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही अभिनेत्री के अकाउंट्स से पैसे निकाले हैं. नुसरत ने लिखा कि जो शख्स खुद को रईस बताते हैं कि मैंने उनका इस्तेमाल किया है वो रात के किसी भी समय गैर कानूनी रुप से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लेता है अगल होने के बाद भी ये सब जारी है. मैंने उचित बैकिंग आथारिटी को इस संदर्भ में सूचित कर दिया है और बहुत ही जल्द पास के ही पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई जाएगी.

पति निखिल पर लगाएं ये बड़े आरोपः

कहा कि पहले भी उसके आग्रह पर मेरे और मेरे परिवार वालों के सारे बैंक डिटेल्स उसे दे दिए गए थे इसके बाद बैंक को हमारे बैंक अकाउंट्स को लेकर दिए निर्देशों का नाम मुझे और ना ही मेरे परिवार वालों को इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी दी गई थी वो मेरी जानकारी और मेरी रजामंदी के बिना ही मेरे अलग-अलग अकाउंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल कर रहा था.

मैं अभी भी इस पर बैंक के साथ लड़ रही हूं और अगर अगर जरुरत पड़ेगी तो इसके लिए मैं सबूत भी जारी करुंगी. जो कुछ भी मेरा था, मेरे कपड़े, बैग्स, एसेसिरीज सभी चीजें अभी उसके पास ही हैं मुझे ये बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुस्तैनी गहने जो मेरि परिवार वालों, दोस्तों, रिश्तेदारों ने दिए थे इसके साथ ही मेरे महेनत की कमाई की संपत्ति सभी उसके पास है.

कहा कि अमीर होना किसी इंसान का हमेशा पीड़ित होने का अधिकार नहीं देता और ना ही समाज में किसी महिला को अकेला छोड़ने का. कड़ी मेहनत से मैंने अपनी खुद पहचान बनाई है इसलिए मैं मेरी पहचान के आधार पर मुझसे जुडे किसी भी शख्स को अपने हिस्से का लाइमलाइट या टाइटल या फालोअर्स शेयर करने का अधिकार नहीं देती हूं.

मैं कभी भी अपनी निजी जिंजगी या उस व्यक्ति के बारे में जिससे मैं जुड़ी नहीं हूं. उसके बारे में नहीं बोलूंगी. इसलिए वे लोग जो खुद को आम आदमी कहते हैं उन्हें इन सब चीजों से खुद का मनोरंजन नहीं करना चाहिए जो उनसे जुड़ा नहीं है.

नुसरत ने जारी किए गए बयान में अपनी शादी को भी अमान्य करार दिया है उन्होंने कहा कि तुर्किश मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक एक विदेशी जमीन पर हुई उनकी शादी अमान्य है इसके अलावा भारत में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच शादी हुई थी इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरुरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here