उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित परिवार की बेटी के साथ हुई घटना और उसके बाद प्रशासन और पुलिस के रवैये से पूरा विपक्ष लामबंद हो गया है. हाथरस में राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इस दौरान नेताओं की लगातार पुलिस से झड़प भी हो रही है.

आज आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में आप प्रतिनिधिमंडल हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. संजय सिंह मीडिया से बातचीत कर रहे थे कि अचानक एक युवक ने नारेबाजी करते हुए उनपर स्याही फेंक दी. अचानकर हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई.

आप कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आप कार्यकर्ता हंगामा करने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटा दिया. बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरएलडी और भीम आर्मी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठी चला चुकी है.

पुलिस ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा भी दर्ज किया है. सरकार का कहना है कि विपक्ष पूरे मामले को राजनीतिक रंग दे रहा है और सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है. वहीं विपक्ष का कहना है कि सरकार आरोपियों को बचा रही है और पीड़ित परिवार को धमकी दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here