अगर आपको रेत, बीच और धूप पसंद है, तो अंडमान आइलैंड आपके लिए एक बेस्ट जगह है. बंगाल की खाड़ी में स्थित यह द्वीप बेहद खूबसूरत प्रकृति से घिरा हुआ है. यहां आप कई तरह की टूरिस्ट  ऐक्टिविटीज़ कर पाएँगे. यह द्वीप भारत के बेस्ट डाइविंग, स्नोरकलिंग, स्कूबा डाइविंग और वॉटर स्पोर्ट्स में से एक है.

अंडमान की सैर करने का बेस्ट समय है अक्टूबर से लेकर फ़रवरी तक. इस समय दुनियभर से लोग इस खूबसूरत आइलैंड को देखने आते हैं. इस दौरान मौसम काफ़ी सुहाना रहता है.

जिससे आप पूरी तरह एंजॉय कर सकते हैं. जो लोग स्कूबा डाइविंग का शौक़ रखते हैं उनके लिए जनवरी से मई का समय सबसे अच्छा है.

यहां गर्मी और सर्दी का मौसम सुहावना होता है. आसमान साफ़ रहता है, लेकिन उमस भी रहती है. अंडमान में आप बीच पर रिलेक्स कर सकते हैं, साइट सीइंग और वॉटर स्पोर्ट्स का मज़ा भी ले सकते हैं.

अप्रैल से जून के बीच तापमान 24 से 37 डिग्री रहता है. मानसून में यानी जुलाई से सितम्बर के बीच 22 से 35 डिग्री. अक्टूबर से माच के बीच 20 से 30 डिग्री तक तापमान रहता है.

अंडमान का राधानगर बीच खूबसूरत बीच में से एक है, जहां सूरज डूबता है तो आसमान सुनहरे रंग का हो जाता है. सफ़ेद पाउडर जैसी रेत और नीला पानी आपके दिल को ख़ुश कर देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here