कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक पर अभद्र टिप्पणी से आहत पति अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया. शनिवार को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इस्तीफे की जानकारी दी. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि पत्नी पंखुड़ी पाठक पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अशोभनीय टिप्पणी की है, इससे आहत होकर अपना इस्तीफ़ा दिया है.

अनिल यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके लिए बहुत ही मुश्किल भरा था. जिस पार्टी से आप कॉलेज के दिनों से जुड़े हो, उसे आप एक दिन में नहीं छोड़ सकते हैं. लेकिन पत्नी पंखुड़ी की स्टेटस पर कुछ समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही अभद्र टिप्पणियां की थीं.

ऐसी टिप्पणियां किसी भी सभ्य समाज के लिए नहीं होनी चाहिए थी. कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इसके खिलाफ पार्टी की तरफ से कार्रवाई करेगी, लेकिन बजाय कार्रवाई के मुझे ही नसीहत दी जाने लगी. मुझे कहा गया कि आप अपनी पत्नी को समझाइए, नहीं तो हम लिखना शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में रहकर मैं अपने परिवार और घर की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता, वहां प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा की बात मैं कैसे कर सकता हूं. इसी से आहत होकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया.

उन्होंने नौजवानों को नसीहत देते हुए कहा कि सम्मान और परिवार के सामने राजनीति बहुत छोटी चीज है. आगे कहा कि मेरे इस्तीफे के सन्दर्भ में उम्मीद करता हूं जो साथी इस सफर में मुझसे जुड़े वो बात को समझेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here